आज भारत और राज्य सरकार व प्रशासन को कि नर्सिंग की अहमियत और महत्ता भी समझ आ गयी ।। नर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा किए गए इन साहसिक कार्यों को देखते हुए , जिस प्रकार सेना में वीरता का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र (भारतीय सम्मान)प्रदान किया जाता है उसी प्रकार स्वास्थ्य योद्धा नर्सिंग कर्मचारियों को भी कर्मवीर चक्र(भारतीय सम्मान) या कर्मवीर रत्न जैसी उपाधि उसे अलंकृत किया जाना चाहिए,जिससेउनके परिवार और अन्य लोगो को प्रेरणा मिल सके। "राकेश बडगुजर"

आज भारत और राज्य सरकार व प्रशासन को कि नर्सिंग की अहमियत और महत्ता भी समझ आ गयी ।। नर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा किए गए इन साहसिक कार्यों को देखते हुए , जिस प्रकार सेना में वीरता का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र (भारतीय सम्मान)प्रदान किया जाता है उसी प्रकार स्वास्थ्य योद्धा नर्सिंग कर्मचारियों को भी कर्मवीर चक्र(भारतीय सम्मान) या कर्मवीर रत्न जैसी उपाधि उसे अलंकृत किया जाना चाहिए,जिससेउनके परिवार और अन्य लोगो को प्रेरणा मिल सके।
"राकेश बडगुजर"


Popular posts
कोरोना वायरस को लेकर मास्क सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर हर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शिकायतें कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली एम्स ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
 NEWS
Image
यूपी: शिक्षक के कागजों का क्लोन बनाकर नौकरी कर रहे फर्जी टीचर हुए गिरफ्तार, सामने आई ये बात
नागरिक संशोधन विधेयक के तहत 1955 के सिटिजनशिप ऐक्ट में बदलाव का प्रस्ताव है।
Image
लॉकडाउन के बाद भी दिल्ली पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, जानें क्या है वजह
Image