एलयूः बिना नैक आईडी के नहीं भर पाएंगे परीक्षा फॉर्म, इन प्रमाण पत्रों का ब्यौरा देना होगा अनिवार्य
लखनऊ विश्वविद्यालय अपने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिन विद्यार्थियों के पास अंकपत्र नेशनल एकेडमिक डिपॉजटरी (नैड) की आईडी नहीं होगी, वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे। लविवि इसी सप्ताह से परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत करने जा रहा है।
 

इस परीक्षा फॉर्म में नैड आईडी के साथ ही हाईस्कूल के प्रमाण पत्रों का ब्योरा देना भी अनिवार्य होगा। नैड आईडी न बना पाने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म के साथ ही इसे बनाने का लिंक भी मिलेगा। प्रदेश सरकार ने भी जनहित गारंटी अधिनियम के तहत नैड से जोड़ने का निर्देश दे रखा है।

इसके तहत सभी अंकपत्र ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपलोड होने हैं। पोर्टल पर अंकपत्र अपलोड होने के बाद विद्यार्थियों के अंकपत्र नैड की आईडी के माध्यम से कहीं से भी सत्यापित हो जाएंगे। इस काम के लिए केंद्र सरकार ने एनएसडीएल और सीडीएसल को नामित किया है। इसको ध्यान में रखते हुए लविवि ने अपने परीक्षा फॉर्म में ही नैड की आईडी की अनिवार्यता शामिल कर दी है। इसलिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सभी विद्यार्थियों के पास नैड की आईडी बनाना जरूरी है।


कंप्यूटर सेंटर से दी गई थी आईडी बनाने की सुविधा


लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने सभी विद्यार्थियों को 31 जनवरी तक डिजी लॉकर के लिए आईडी बनाकर लॉग इन करने का निर्देश दिया था। इसके लिए विवि के कंप्यूटर सेंटर पर दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच जाकर मदद लेने का विकल्प भी दिया गया था। इस पर जाकर काफी विद्यार्थियों ने अपनी आईडी बनाई है। हालांकि विवि में पंजीकृत कुल विद्यार्थियों के मुकाबले यह संख्या अब भी काफी कम बताई जा रही है।

मोबाइल पर भी बना सकते हैं आईडी
नैड या फिर डिजी लॉकर की आईडी बनाने का काम विद्यार्थी मोबाइल पर भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डिजी लॉकर एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वे इस पर अकाउंट बना सकते हैं। यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद विद्यार्थी अपने अंकपत्र परीक्षा लेने वाली संस्था के माध्यम से या फिर स्वयं स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें अपने अंकपत्र हर जगह लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी।

सरकार की ओर से विद्यार्थियों को डिजी लॉकर की सुविधा देने का निर्देश दिया गया है। इसलिए विद्यार्थियों को नैड की आईडी बनाने को कहा गया है। इस बार विवि के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में विद्यार्थियों को नैड की आईडी भी डालनी होंगी। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अगर अभी तक उन्होंने आईडी नहीं बनाई है तो फिर जल्द बना लें।


Popular posts
 NEWS
Image
कोरोना वायरस को लेकर मास्क सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर हर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शिकायतें कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली एम्स ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
आज भारत और राज्य सरकार व प्रशासन को कि नर्सिंग की अहमियत और महत्ता भी समझ आ गयी ।। नर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा किए गए इन साहसिक कार्यों को देखते हुए , जिस प्रकार सेना में वीरता का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र (भारतीय सम्मान)प्रदान किया जाता है उसी प्रकार स्वास्थ्य योद्धा नर्सिंग कर्मचारियों को भी कर्मवीर चक्र(भारतीय सम्मान) या कर्मवीर रत्न जैसी उपाधि उसे अलंकृत किया जाना चाहिए,जिससेउनके परिवार और अन्य लोगो को प्रेरणा मिल सके। "राकेश बडगुजर"
साथ ही एम्स प्रबंधन ने कहा है कि एक मास्क को 20 दिन तक इस्तेमाल करना है। इसे चार बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। डॉक्टरों व स्टाफ कि शिकायत थी कि कोरोना वायरस का उपचार कर रहे डॉक्टरों को मास्क भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
कोरोना वायरस: पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को फिर संबोधित करेंगे