प्रशासन का चला हथौड़ा अवैध कब्जा हटवाया

बरहज, देवरिया। थानाक्षेत्र के भड़सरा में भूमि पर अवैध कब्जा को प्रशासन ने रविवार को खाली करवाया। तहसीलदार वंशराज राम मयफोर्स गांव पर पहुंचे। उन्होंने नाद, खूटा, छप्पर, कटरैन, ईंट व बालू आदि को हटवाया। तहसीलदार ने बताया कि भड़सरा गांव में भूमि पर अवैध कब्जा के मामले में उपजिलाधिकारी बरहज न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, जिसमें एसडीएम ने कब्जा बेदखली का आदेश दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्व में दो बार तहसीलदार व थानाध्यक्ष मयफोर्स कब्जा बेदखली को गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जिसके चलते पुलिस बैरंग वापस लौट गई थी। रविवार को जेसीबी ले जाकर कब्जा हटवाया। इस मौके पर कानूनगो रामबचन, लेखपाल दिग्विजय नाथ मिश्र, थानाध्यक्ष गिरिजेश तिवारी, महिला थाना प्रभारी शोभा सिंह आदि मौजूद रहीं।



Popular posts
 NEWS
Image
कोरोना वायरस को लेकर मास्क सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर हर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शिकायतें कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली एम्स ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
आज भारत और राज्य सरकार व प्रशासन को कि नर्सिंग की अहमियत और महत्ता भी समझ आ गयी ।। नर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा किए गए इन साहसिक कार्यों को देखते हुए , जिस प्रकार सेना में वीरता का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र (भारतीय सम्मान)प्रदान किया जाता है उसी प्रकार स्वास्थ्य योद्धा नर्सिंग कर्मचारियों को भी कर्मवीर चक्र(भारतीय सम्मान) या कर्मवीर रत्न जैसी उपाधि उसे अलंकृत किया जाना चाहिए,जिससेउनके परिवार और अन्य लोगो को प्रेरणा मिल सके। "राकेश बडगुजर"
साथ ही एम्स प्रबंधन ने कहा है कि एक मास्क को 20 दिन तक इस्तेमाल करना है। इसे चार बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। डॉक्टरों व स्टाफ कि शिकायत थी कि कोरोना वायरस का उपचार कर रहे डॉक्टरों को मास्क भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
कोरोना वायरस: पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को फिर संबोधित करेंगे